Johnny Bairstow: लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के घर खुशियां आई हैं। ये खिलाड़ी एशेज सीरीज से पहले पिता बना है। बेयरस्टो ने खुद इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 7 जून को इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए पिता बनने की खुशखबरी की दी है।
बेयरस्टो ने किया बेटे के नाम का खुलासा
बेयरस्टो ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा ‘मुझे आपके साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड “एडवर्ड बेयरस्टो” के माता-पिता बन गए हैं। आने वाला समय क्या अद्भुत होने वाला है।’
मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने यह भी बताया कि उनके बच्चे की मां और एडवर्ड दोनों अच्छे हैं। फोटो में साफ दिख रहा रहा है कि बेयरस्टो अपने बेटे को प्रैम में लेकर टहल रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से होने वाली एशेज सीरीज 2023 से पहले बेयरस्टो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
एशेज सीरीज के लिए मिली है जगह
जॉनी लंबे समय तक चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि वह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। एशेज सीरीज 2023 के लिए उन्हें टीम में भी चुना गया है। वह बल्ले से धमाका करने के लिए तैयार हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय बाद मैदान पर लौटने वाले बेयरस्टो एशेज में क्या करते हैं।
एशेज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोईन अली।