Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ENG vs IRE: जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला इकलौता टेस्ट मैच 1 जून 2023 से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। रूट के पास इस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 1, 2023 10:30
Share :

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला इकलौता टेस्ट मैच 1 जून 2023 से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। रूट के पास इस मुकाबले में अपने 11000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा।

ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे जो रूट

आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में रूट अगर 52 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसर और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अब तक यह कारनामा कया है। वहीं वे इंग्लैंड के पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की हो।

जो रूट के पास डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने का मौका

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अब तक अपने करियर में 129 टेस्ट मैट की 237 पारियों में 56.13 की औसत से 10948 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 29 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। शतकों के मामले में वे फिलहाल दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी पर हैं। अगर वे इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो उनके टेस्ट में 30 शतक हो जाएंगे और वे डॉन ब्रेडमैन समेत अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक, क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।

 

First published on: Jun 01, 2023 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version