ENG vs IRE: जो रूट ने टेस्ट में रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

ENG vs IRE: Joe Root सबसे कम मैचों में सबसे तेज 11 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।

नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ रूट ने टेस्ट में 11000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने 

जो रूट ने 130वें मैच में ये मुकाम हासिल किया। रूट सबसे कम मैचों में सबसे तेज 11 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। सबसे कम मैचों में 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, उन्होंने 121 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था। जबकि श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने 122वें मैच में इस मील के पत्थर को पार किया था। रूट ने चायकाल से पहले 52 रन बनाकर ये मुकाम हासिल किया।

ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बने 

जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम 130 मैचों की 238 ईनिंग में 11004 रन हो गए हैं। रूट ने अब तक 29 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 200 मैचों की 329 ईनिंग में 15921 रन जड़े थे। रूट अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड से थोड़े ही पीछे हैं। बॉर्डर के नाम 11174 रन दर्ज हैं।

फैब फोर के पहले खिलाड़ी 

रूट 11 हजार रनों के मुकाम तक पहुंचने वाले फैब फोर के पहले खिलाड़ी भी बन गए। फैब फोर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन के ग्रुप को कहा जाता है। इन्हें पिछले एक दशक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version