ENG vs IRE: बेन स्टोक्स ने बिना कुछ किए ही टीम को दिलाई जीत, अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया।

ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड की तरफ से जहां ओली पॉप ने बल्लेबाजी में और जोश टॉग ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और उन्होंगे गेंदबाजी भी नहीं की। ऐसे में स्टोक्स ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जोड़ लिया है।

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास

स्टोक्स भले ही अपने टीम को पारी की जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने इस मैच को जीतने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बिना बैटिंग, बिना बॉलिंग और बिना विकेटकीपिंग किए मैच जीत लिया हो।

स्टोक्स से पहले किसी भी कप्तान ने इस उपलब्धि को हासिल नहीं किया था, जोकि बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरा हो और गेंदबाजी भी नहीं की हो। यहां तक कि वो विकेटकीपर भी नहीं था। हालांकि उन्होंने एक कैच जरूर पकड़ा।

- विज्ञापन -

मैच का लेखा- जोखा

लॉर्ड्स में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली ईनिंग में 172 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 524 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी इनिंग में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड को दूसरी पारी खेलने पर मजबूर कर दिया। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 362 रन बनाकर इंग्लैंड को 11 रन का टार्गेट दिया। जिसे मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। ये जीत एशेज से पहले इंग्लैंड को काफी आत्मविश्वास देगी।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version