ODI World Cup 2023. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तबाही मचा दी है। दोनों बल्लेबाज अपने वनडे करियर का शतक पूरा कर मैदान में जमे हुए हैं। डेविड वॉर्नर (109) आज जहां अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा करने में कामयाब हुए हैं। वहीं मिचेल मार्श (109) ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा है। टीम का स्कोर 30 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 210 रन है।
वॉर्नर-मार्श के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड:
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में वॉर्नर-मार्श की जोड़ी के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह जोड़ी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए सर्वाधिक रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के नाम दर्ज था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान पारी का आगाज करते हुए 183 रन की शतकीय साझेदारी की थी।
यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, बन गए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
विकेट के लिए जूझ रहे हैं पाकिस्तानी गेंदबाज:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी पहली सफलता के लिए जूझ रहे हैं। कंगारू सलामी जोड़ी ने विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। कप्तान बाबर आजम ने 30 ओवरों के खेल में छह गेंदबाजों को आजमाया है। इस बीच हारिस रऊफ और उसामा मीर सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं। रऊफ ने जहां अपने चार ओवरों के स्पेल में 14.75 की इकोनॉमी से 59 रन लुटाए हैं। वहीं मीर ने अपने पांच ओवरों के स्पेल में 10.00 की इकोनॉमी से 50 रन खर्च किए हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी:
372 रन – क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स – वेस्टइंडीज – बनाम जिम्बाब्वे – कैनबरा – 2015
318 रन – सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ – भारत – बनाम श्रीलंका, टॉनटन – 1999
282 रन – तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा – श्रीलंका – बनाम जिम्बाब्वे – पल्लेकेले – 2011
273* रन – डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र – न्यूजीलैंड – बनाम इंग्लैंड – अहमदाबाद – 2023
260 रन – डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया – बनाम अफगानिस्तान – पर्थ – 2015
259 रन – मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया – बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु – 2023