TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

पुलिस ने ढूंढ़ निकाले केदार जाधव के पिता, लापता होने के बाद क्रिकेटर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

पुणे: क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव सोपान जाधव सोमवार सुबह से पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हो गए। क्रिकेटर ने अलंकार पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुणे पुलिस ने 75 वर्षीय महादेव की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनके पिता को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 28, 2023 11:17
Share :
kedar jadhav father Mahadev Sopan Jadhav missing

पुणे: क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव सोपान जाधव सोमवार सुबह से पुणे के कोथरूड इलाके से लापता हो गए। क्रिकेटर ने अलंकार पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुणे पुलिस ने 75 वर्षीय महादेव की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनके पिता को ढूंढ़ निकाला। क्रिकेटर ने भी इसकी पुष्टि की है।

केदार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट में कहा था कि महादेव पुणे शहर के कोथरूड इलाके के रहने वाले हैं। महादेव सोमवार को परिवार में किसी को बताए बिना घर से चले गए और वापस नहीं लौटे। परिवार के सदस्यों ने उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन वे उनका पता नहीं लगा सके।

और पढ़िए – पुलिस ने ढूंढ़ निकाले केदार जाधव के पिता, लापता होने के बाद क्रिकेटर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

डिमेंशिया से पीड़ित हैं पिता

पुलिस को दी शिकायत में केदार ने बताया कि उसके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता महादेव जाधव हमारे घर से सुबह 11.45 बजे से लापता हैं। मैं अपने पिता और मां मंदाकिनी (65) के साथ सिटी प्राइड थिएटर के पास कोथरूड में रहता हूं। गुम होने से पहले उन्होंने हमारी पार्किंग में कुछ चक्कर लगाए और फिर अचानक गेट से बाहर चले गए। हमने उनका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले इसलिए मैं इस गुमशुदगी की शिकायत दे रहा हूं।”

और पढ़िए – PAK vs AFG: शादाब खान ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखा है

केदार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता ने सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखा है और काली चप्पल पहन रखी है। उनका रंग में गोरा है। वह चश्मा पहने हुए हैं और सर्जरी के कारण उनके गाल पर निशान है। वह अपने साथ कोई पैसा या मोबाइल नहीं ले जा रहे हैं। वह मराठी बोलते हैं, लेकिन लगातार नहीं बोल पाते।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Mar 27, 2023 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version