Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में चर्चा में ससुर-दामाद की जोड़ी, कप्तान बाबर पर सबकी नजर

Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन की कमान अब पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के हाथों में आ गई है, खास बात यह है कि अफरीदी खुलकर कप्तान बाबर आजम का समर्थन कर रहे हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रदर्शन हाल फिलहाल ठीक नहीं रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में ससुर-दामाद की जोड़ी चर्चा में बनी हुई है।

और पढ़िए IND vs AUS: ऋषभ पंत की जगह इस धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट में मिल सकता है मौका, ये खिलाड़ी भी लाइन में

शाहीन शाह अफरीदी और शाहिद अफरीदी

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में है। बताया जा रहा है कि शाहीन शाह अफरीदी की सगाई शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा से हुई है। ऐसे में ससुर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के सिलेक्शन अधिकारी है तो उनके दामाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज, ऐसे में अब अफरीदी-अफरीदी की जोड़ी धमाल मचाएगी।

- विज्ञापन -

और पढ़िए BBL 2022: New Year के पहले दिन Finch ने जड़ा खूबसूरत छक्का, देखकर दिल हार बैठेंगे आप

शाहीन शाह अफरीदी टीम से बाहर

खास बात यह है कि शाहीन शाह अफरीदी अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर है, फिलहाल चोटिल होने की वजह से ये शाहीन टीम का हिस्सा नहीं है, ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने चोट से वापसी की थी, लेकिन बाद में वह फिर चोटिल हो गए, जिससे टीम में वापसी नहीं कर पाए है।

लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान के क्रिकेट में जहां ससुर चयनकर्ता हैं तो दामाद टीम का गेंदबाज है। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट सहित क्रिकेट गलियारों में चर्चा में बनी हुई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version