BBl 2023: Sam Harper ने खड़े-खड़े लगाया पावरफुल छक्का, झूम उठे दर्शक, देखें VIDEO

BBl 2023: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग अब अंतिम चरण में है। आज इस लीग का पहला नॉकआउट मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जबकि एरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम बल्लेबाजी कर रही है। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भले ही मार्टिन गुप्टिल कुछ खास नहीं कर पाएं, लेकिन तीसरे नंबर पर आए सैम हारपर ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। Sam Harper ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक पावरफुल छक्का लगाया, जिस पर दर्शक झूम उठे।

और पढ़िएउस्मान ख्वाजा ने घुटना टेक मारा तूफानी छक्का, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें Video

दरअसल, ब्रिस्बेन हीट के लिए तेज गेंदबाज James Bazley चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर कपहली गेंद डाट गईष दूसरी और तीसरी गेंद पर 1-1 रन मिला। लेकिन जब चौथी गेंद आई तो बल्लेबाज ने हवाई फायर किया और गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। इस शॉट में टाइमिंग के साथ पावर नजर आया। आप भी देखिए वीडियो…

बिग बैश लीग लाइव मैच अपडेट

अगर मैच की बात करें तो 7 ओवर के बाद मेलबर्न की टीम ने 1 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर Shaun Marsh 35, जबकि सैम हारपर 22 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

और पढ़िएNovak Djokovic जैसा कोई नहीं…10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, राफेल नडाल की बराबरी

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मेलबर्न रेनेगेड्स- मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, सैम हार्पर (डब्ल्यू), आरोन फिंच (सी), मैथ्यू क्रिचली, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, डेविड मूडी, फवाद अहमद

ब्रिस्बेन हीट- उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुस्चगने, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version