Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका सूर्या जैसा खतरनाक छक्का, देखें

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2023 का आज फाइनल मुकाबला है। इस महामुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें आमने-सामने हैं। इस बार खिताब पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमें दम दिखा रही हैं। फाइनल मैच पर्थ में खेला जा रहा है। बिग बैश लीग 2023 के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 4, 2023 22:11
Share :
BBL 2023 live score Nathan McSweeney hit Superb six

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2023 का आज फाइनल मुकाबला है। इस महामुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें आमने-सामने हैं। इस बार खिताब पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमें दम दिखा रही हैं। फाइनल मैच पर्थ में खेला जा रहा है।

बिग बैश लीग 2023 के फाइनल मैच में ब्रिसबेन हीट के कप्तान जिमी पियर्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में 12 ओवर का खेल होने तक ब्रिसबेन की टीम ने 104 रन बना लिए हैं। क्रीज पर McSweeney 38, जबकि जिमी पियर्सन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

और पढ़िए – पढ़ाई पूरी करना चाहता है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, 42 साल की उम्र में बना स्टूडेंट

Nathan McSweeney ने लगाया सूर्या जैसा छक्का

Nathan McSweeney ने अपनी 38 रनों की नाबाद पारी के दौरान एक विकेटकीपर से ऊपर से शानदार छक्का लगाया। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के स्टाइल में ये शॉट्स खेला था, वह ऑफ स्टंप पर गए और विकेटीकपर के ऊपर से फाइनल लेग की दिशा में गेंद को बाउंड्री लाइन पार भेज दिया। McSweeney ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर पर ये छक्का लगाया, देखिए वीडियो..

और पढ़िए – IND vs AUS: BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ जुड़े ये 4 बॉलर

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन): स्टीफन एस्किनाज़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू केली

ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैन, जिमी पीरसन (कप्तान/कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 04, 2023 03:04 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version