BBL 2023: स्पिनर पर टूट पड़े विस्टफोटक बल्लेबाज Josh Brown, ठोके 2 तूफानी छक्के, देखें

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग अपने अंतिम चरण में है। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे Challenger नाम दिया गया है। इस मैच में Sydney Sixers vs Brisbane Heat की टीमें आमने-सामने हैं। सिडनी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 116 रन बनाए हैं।

Sydney Sixers के लिए Daniel Hughes ने 23 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। अब Brisbane Heat की टीम 117 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए Brisbane Heat के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। वह 10 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जोश ब्राउन ने ठोके लगातार 2 छक्के

जोश ब्राउन ने तीसरे ओवर में Sydney Sixers के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफे के खिलाफ जमकर प्रहार किया और बैक-टू-बैक दो छक्के लगाए। इन छक्कों को देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। दूसरे ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर बल्लेबाज ने पॉवर दिखाया और गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। ये दोनों छक्के बॉलर के ऊपर से लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाए गए। जिन पर दर्शकों ने तालियां बजा दीं।

और पढ़िए –  टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, प्लेइंग 11 में लौट सकता है ये तूफानी बॉलर, नाम से ही खौफ खाते हैं…

और पढ़िएबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करेंगे Dinesh Karthik, खुद ट्वीट कर दी जानकारी!

दोनों टीमों की प्लेइँग 11

ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैन, जिमी पीरसन (कप्तान/कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन

सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (डब्ल्यू), कर्टिस पैटरसन, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (सी), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वाराशुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ’कीफ, इज़हारुलहक नवीद

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version