TrendingUP T20 League 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

BAN vs IRE: मुशफिकुर रहीम ने सेंचुरी ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टूट गया 14 साल पुराना कीर्तिमान

नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। सोमवार को सिलहट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गदर मचा दिया। रहीम ने 60 गेंदों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 21, 2023 10:43
Share :
BAN vs IRE Mushfiqur Rahim

नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। सोमवार को सिलहट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गदर मचा दिया।

रहीम ने 60 गेंदों में 14 चौके-2 छक्के ठोक 166.67 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन ठोक डाले। खास बात यह है कि उनकी सेंचुरी आखिरी बॉल पर आई। मुशफिकुर के शानदार शतक के दम पर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 349 रन बनाए। इस शतक के साथ रहीम ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया।

वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे तेज ठोका शतक

मुशफिकुर रहीम के नाम बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मामले में उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। शाकिब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2009 में 63 गेंदों में शतक ठोका था।

और पढ़िए –WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुशफिकुर ने 60 गेंदों में शतक जमाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुशफिकुर इससे पहले 69 गेंदों में शतक जमा चुके हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 31 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली थी। एबी का रिकॉर्ड अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

लिटन दास और नजमुल शंटो की शानदार बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो मुशफिकुर की शानदार पारी के साथ ही लिटन दास ने 70 और नजमुल शंटो ने 73 रन की दमदार ईनिंग खेली। वहीं युवा बल्लेबाज और अपना दूसरा वनडे खेल रहे तौहीद हृदय ने 49 रन बनाए। कप्तान तमीम इकबाल 23 रन बनाकर आउट हुए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 20, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version