Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

PAK का ये खिलाड़ी बना 2022 का ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, शाइ होप-सिंकदर रजा को पछाड़ा

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा अवार्ड जीता है। आईसीसी ने उन्हें साल 2022 का ‘पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया है। बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। पिछले साल यानी 2021 में भी बाबर को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। बाबर ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 27, 2023 11:35
Share :
Babar Azam Named ICC Men’s ODI Player of the Year 2022

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा अवार्ड जीता है। आईसीसी ने उन्हें साल 2022 का ‘पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया है। बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। पिछले साल यानी 2021 में भी बाबर को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था।

बाबर ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

बाबर आजम को यह अवॉर्ड उनके वनडे में पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। इस अवार्ड की रेस में वेस्टइंडीज के शाइ होप, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम जम्पा भी शामिल थे, जिन्हें बाबर ने पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।

और पढ़िए ‘रांची में ईशान भी कहेगा…,’ रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार पर दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने 3 शतक, 5 फिफ्टी से बनाए 679 रन

आपको बता दें कि साल 2022 में बाबर आजम ने वनडे में रनों की बारिश की थी। उन्होंने 9 वनडे में 3 शतक और 5 फिफ्टी बनाकर कुल 679 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 84.87 का रहा। खास बात ये भी है कि बाबर आजम जुलाई 2021 से आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।

और पढ़िए पृथ्वी शॉ का पत्ता कटना तय? हार्दिक पांड्या के इस बयान से मिला बड़ा हिंट

कप्तानी में भी बाबर ने किया था कमाल

पिछले साल यानी 2022 में बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाया था। उन्होंने जिन 9 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की उसमें टीम को केवल एक में हार मिली थी, जो लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 26, 2023 02:20 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version