TrendingRajasthan Assembly Election 2023Delhi NCR AQIindia vs australiaIsrael Hamas War

---विज्ञापन---

एशिया कप में हार पर बवाल: PCB की मीटिंग में ‘गिड़गिड़ाए’ बाबर आजम, शादाब खान के लिए लगाई ये गुहार

Babar Azam Back Shadab Khan in PCB Review: एशिया कप में श्रीलंका से पाकिस्तान की हार के बाद बवाल मचा हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच अनबन की खबरें आई थीं। वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ भारी हार के बाद फखर जमां और शादाब खान सहित पाकिस्तान के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2023 22:39
Share :
Babar Azam in PCB Review Asked No Change Leadership Back Shadab Khan

Babar Azam Back Shadab Khan in PCB Review: एशिया कप में श्रीलंका से पाकिस्तान की हार के बाद बवाल मचा हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच अनबन की खबरें आई थीं। वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ भारी हार के बाद फखर जमां और शादाब खान सहित पाकिस्तान के वरिष्ठ खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप में पाकिस्तान की हार की समीक्षा के लिए गुरुवार को मीटिंग की।

खराब रणनीति के कारण मिली हार 

जियो न्यूज के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख जका अशरफ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में कप्तान बाबर आजम और क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर शामिल रहे। बाबर ने स्वीकार किया कि उन्हें खराब रणनीति के कारण टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। बाबर ने आगे कहा कि लगातार यात्रा और मौसम ने टीम की तैयारियों को प्रभावित किया।

कप्तानी से न हटाने की गुहार 

इस दौरान बाबर कप्तानी से न हटाने को लेकर गुहार लगाते हुए नजर आए। उन्होंने कप्तान पद से न बदले जाने को कहा। वहीं शादान खान को उपकप्तान बनाए रखने की भी गुहार लगाई। कप्तान ने कहा कि एशिया कप से पहले टीम जीत की राह पर थी। हालांकि आर्थर ने स्वीकार किया कि फिटनेस और मध्य क्रम से संबंधित मुद्दे हैं। हालांकि वर्ल्ड कप को लेकर कोई प्लान नहीं दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने स्पिनरों के लिए एक अलग कोच नियुक्त करने का सुझाव दिया। बता दें कि श्रीलंका से हार के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। नसीम शाह, हारिस रऊफ और इमाम-उल-हक चोटिल रहे थे, जिसने पाकिस्तान की टीम के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दीं।

First published on: Sep 21, 2023 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version