---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का सुनहरा मौका, 5 मैचों में करना होगा ये कमाल

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में दो हफ्तों से भी कम का समय बचा है। वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले आयोजित किए जाने वाले इस प्रमुख टूर्नामेंट में सभी की निगाहें एक बार फिर से चेज मास्टर विराट कोहली के ऊपर टिकी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 18, 2023 09:30
Share :
Asia Cup 2023 Virat Kohli

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में दो हफ्तों से भी कम का समय बचा है। वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले आयोजित किए जाने वाले इस प्रमुख टूर्नामेंट में सभी की निगाहें एक बार फिर से चेज मास्टर विराट कोहली के ऊपर टिकी होगी। जिनके पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे कोहली

बल्ले के साथ अपने कौशल के लिए प्रसिद्ध, कोहली ने एशिया कप मंच पर लगातार चमक बिखेरी है और केवल 11 एकदिवसीय मैचों में 61.30 की प्रभावशाली औसत से 613 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वे इस कप में दो बार भी अर्धशतक जड़कर रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

एक दशक से अधिक के अपने करियर के दौरान, कोहली ने आश्चर्यजनक रूप से 111 बार वनडे में पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं, और वह एकदिवसीय प्रारूप में पोंटिंग के 112 ऐसे स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं। कोहली के पास ये कमाल करने के लिए पांच मैच होंगे।

सबसे तेज कोहली

वनडे में 100 से अधिक पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले सिर्फ पांच क्रिकेट दिग्गजों के एक विशेष क्लब में कोहली भी शामिल हैं। इस विशिष्ट समूह में, वह खुद को केवल तेंदुलकर (145), कुमार संगकारा (118) और महान बल्लेबाज पोंटिंग (112) से पीछे पाते हैं, जबकि जैक्स कैलिस (103) से वे आगे हैं।

---विज्ञापन---

विशेष रूप से, कोहली की उपलब्धि और भी शानदार है क्योंकि उन्होंने दूसरों की तुलना में कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। तेंदुलकर ने जहां 452 पारियां लीं, वहीं संगकारा ने 380 पारियां, पोंटिंग ने 365 पारियां और कैलिस ने 314 पारियां खेलीं, वहीं कोहली ने सिर्फ 265 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

वनडे में सबसे तेजी से 13 हजार रन पूरे करेंगे कोहली

भारतीय स्टार विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं। अगर वे एशिया कप में 102 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेंट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे और सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने की रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास है जिन्होंने 321 पारियों में ये उपलब्धि प्राप्त की थी।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 18, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें