All Rounder Cricketer Announced Retirement: आईसीसी विश्व कप 2023 का रोमांचक दौर चल रहा है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। विश्व कप अभी समाप्त भी नहीं हुआ है, इस बीच भारत के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह स्टार ऑलराउंडर अभी सिर्फ 33 साल का है, बावजूद इसके उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
2016 में ऑलराउंडर ने किया था डेब्यू
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुरकीरत ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। गुरकीरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल क्रिकेट लंबे समय तक खेला है। गुरकीरत ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका है। उन्होंने इतनी कम उम्र में क्यों संन्यास लिया अभी तक साफ नहीं हो सका है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बाबर आजम का बड़ा बयान, सेमीफाइनल में होगा IND-PAK! ‘यदि फखर…’
पंजाब टीम में किया था डेब्यू
गुरकीरत ने वनडे करियर में सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में सिर्फ 60 गेंदें ही फेंकी है। आईपीएल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह अगले पांच साल तक पंजाब के लिए ही खेलते रहे। बाद में वह रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हिस्सा बने। इसके बाद साल 2022 में गुरकीरत को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि गुजरात में मान को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल भी पंजाब की टीम जब सैयद मुश्ताफ अली ट्रॉफी जीती तो वह टीम का हिस्सा थे।