Abu Dhabi T10 League 2022: अबु धाबी में खेले जा रहे टी20 लीग में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और कई बेहतरीन वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच शनिवार को अबू धाबी और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अबू धाबी को 5 रन से हरा दिया। वहीं मैच में अबु धाबी की टीम भले ही हार गई लेकिन उसके दोनों ओपनर्स क्रिस लिन और एलेक्स हेल्स अपनी एक खास हरकत के चलते हर तरफ छा गए।
पहले कौन लेगा स्ट्राइक, चलो एक गेम खेलकर करते हैं डिसाइड
दरअसल इस मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 94 रन बनाए। 95 रनों के लक्ष्य का पिछा करने के लिए अबू धाबी की ओर से क्रिस लिन और एलेक्स हेल्स ओपन करने उतरे। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर पहुंचते ही ये निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि पहले कौन स्ट्राइक लेगा। जिसके बाद उन्होंने एक खास तरकीब निकाली जिसे हर कोई देखता ही रह गया। हेल्स और लिन की जोड़ी ने “स्टोन, पेपर, सीजर गेम खेला, यह तय करने के लिए कि कौन स्ट्राइक लेगा और कौन नॉन-स्ट्राइक लेगा। दोनों को ऐसा करता देख मैदान में बैठा हर कोई हंसने लगा।
— Hassam (@Nasha_e_cricket) December 3, 2022
- विज्ञापन -
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि इस गेम में जितने के बाद क्रीस लिन ने पहली गेंद खेली और स्ट्राइक रोटेट कर दी। जिसके बाद हेल्स उसी ओवर में आउट हो गए। मैच में क्रिस लिन 5 गेंदों पर 13 रन और एलेक्स हेल्स 3 गेदों पर 1 रन बनाए। मैच में भले ही ये दोनों बल्लेबाज फेल रहे लेकिन इनके इस हरकत ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं कि क्रिकेट बाद में खेलेंगे, पहले स्टोन पेपर सीजर खेल लेते हैं।
और पढ़िए – ‘वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं’…विश्वकप 2023 को लेकर DK ने दिया बड़ा बयान
Hales and lynn be like: cricket baad mein khelenge pehle stone paper scissors khelte pic.twitter.com/ufzWDPFof0
— Creative mind 🇮🇳 (@11creativemind) December 3, 2022
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें