Asian games 2023: एशियन गेम्स को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। क्योंकि इस बार पुरुष और महिला दोनों टीमें एशियाई खेलों में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान भी किया है। पुरुषों की टीम की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जबकि महिला टीम का कप्तान हरनप्रीत कौर को बनाया गया है। इस बीच एक बड़ा अपडेट ये है कि टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी।
एशियन गेम्स का फॉर्मेट और मैच
शेड्यूल के अनुसार, एशियाई गेम्स 2023 में महिलाओं के टूर्नामेंट में 14 मैच जबकि पुरुषों के टूर्नामेंट में 18 मैच होंगे। महिलाओं के टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग लेंगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
सीधे क्वार्टर फाइनल में कैसे मिली एंट्री?
दरअसल, महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए वरीयता 1 जून, 2023 तक ICC T20I रैंकिंग के आधार पर होगी, जो टॉप 4 रैंक टीम होंगी वो सीधा क्वाटर फाइनल खेलेंगी। ऐसे में भारत की दोनों महिला-पुरुष टीमें सीधा क्वाटरफाइनल खेलते हुए नजर आएंगी।
कब से शुरू होंगे एशियन गेम्स 2023 के मैच
एशियन गेम्स 2023 के तहत पहले महिलाओं का टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को होगा। इन सभी मैचों का आयोजन चीन के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में किया जाएगा। इसके बाद 28 सितंबर से पुरुषों की प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा।
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरण सिंह।
स्टैंडबाई प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।