Ashes 2023: हेडिंग्ले में कदम रखते ही स्टीव स्मिथ करेंगे बड़ा कारनामा, ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को करेंगे ध्वस्त
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई 2023 से हेंडिग्ले ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए ये काफी ऐतिहासिक मैच होने वाला है। दरअसल ये उनका 100वां टेस्ट होगा और इसमें वे जीत जरूर दर्ज करना चाहेंगे। वे ऐसा करने वाले 75वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
और पढ़िए – पूर्व क्रिकेटर ने विश्वकप के फॉर्मेट पर उठाए सवाल, बोले- ‘कम टीमों के चलते बर्बाद हो रहा क्रिकेट’
ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ेगे स्मिथ
टेस्ट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में जैसे ही कदम रखेंगे वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। दरअसल 100 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल लारा के पास है। उन्होंने 100 टेस्ट पूरे होने तक 8916 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ के 99वें मैच की समाप्ति तक ही 9113 रन हो गए हैं। ऐसे में वे हेंडिग्ले में कदम रखते ही 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे।
Most Runs in 100 Test: 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
1. ब्रायन लारा - 8916 रन
2. कुमार संगकारा - 8651 रन
3. यूनस खान - 8640 रन
4. राहुल द्रविड़ - 8553 रन
5. मेथ्यू हेडन - 8508 रन
और पढ़िए – फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब टीवी पर भी मुफ्त में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज के मैच
स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमे उन्होंने 59.56 की बेहतरीन औसत से 9113 रन बनाए हैं। वे सबसे तेजी से 9 हजार का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी भी हैं। स्मिथ ने इश दौरान 32 शतक जड़े हैं। वे एशेज 2023 में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 2 शतक जड़ दिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.