भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन जहां तीन घंटे के भीतर इंग्लैंड की पूरी टीम सिमट गई, वहीं रात होते होते भारत के भी 3 विकेट पवेलियन लौट गए।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए। भारत ने तीन घंटे से भी कम समय और 48.4 ओवर में ही इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में देश की युवा प्रतिभा सामने आ रही है। एक से एक तूफानी बल्लेबाज और गेंदबाज भारत का भविष्य बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी, मोटेरा स्टेडियम में इंग्लिश टीम ध्वस्त हो गई। अश्विन और अक्षर की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम पसीने पसीने हो गई।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर ढेर हो गई। कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज पिच पर टिकता नहीं दिखा, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तो इंग्लिश खिलाड़ियों को घुटनों पर ला दिया।
अपने टेस्ट डेब्यू में 7 विकेट चटका कर दुनिया को अपनी प्रतिभा साबित कर चुके अक्षर पटेल ने अहमदाबाद में इतिहास रच दिया। अपने दूसरे टेस्ट में अक्षर ने इंग्लिश टीम को एक के बाद एक ऐसे झटके दिए कि दुनिया देखती रह गई।
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लिश टीम घुटनों पर आ गई। इंग्लैंड की टीम तीन घंटे भी मैदान पर नहीं बिता पाई और महज 112 रन पर पवेलियन लौट गई।
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के स्टार बॉलर बन चुके अक्षर पटेल ने कहर ढा दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में चल रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को भारतीय बॉलरों ने एक के बाद एक ऐसे झटके दिए कि दुनिया देखती रह गई।
अहमदाबाद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड को शुरुआत में ही भारत ने 4 झटके दे दिए, जिससे टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है।