---विज्ञापन---

कुश्ती विश्व चैंपियनशिप: महिला पहलवानों के प्रदर्शन से खुश नहीं WFI, ट्रायल के लिए बुलाया, पुरुषों को छूट

नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीतने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ महिला पहलवानों से खुश नहीं है। सर्बिया में 10 से 18 सितंबर तक होने वाले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पहले पहलवानों का ट्रायल बुलाया है। ट्रायल में मेडल जीतने वाली पहलवानों को […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 20, 2022 11:31
Share :

नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीतने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ महिला पहलवानों से खुश नहीं है। सर्बिया में 10 से 18 सितंबर तक होने वाले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पहले पहलवानों का ट्रायल बुलाया है। ट्रायल में मेडल जीतने वाली पहलवानों को भी बुलाया गया है। पुरुष पहलवानों को छूट दी गई है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएब्रेंडन मैकुलम की जगह ये भारतीय दिग्गज बना केकेआर का मुख्य कोच, रणजी से है खास कनेक्शन

 

---विज्ञापन---

साक्षी-विनेश को भी छूट नहीं

महासंघ ने स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक (62 किग्रा) और विनेश फोगट (53 किग्रा) सहित पहलवानों को छूट देने से इनकार कर दिया है और उन्हें 28 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ केंद्र में होने वाले वर्ल्ड्स के लिए चयन ट्रायल में शामिल होने के लिए कहा है। शीर्ष तीन-सीडब्ल्यूजी चैंपियन बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) को शिविर के साथ-साथ ट्रायल में भाग लेने से छूट दी है। इन तीनों को विदेशों में प्रशिक्षण लेने और विश्व चैंपियनशिप में सीधे भारतीय टीम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

बजरंग और दीपक जल्द ही यूएसए के लिए रवाना होने वाले हैं। वे मिशिगन विश्वविद्यालय की सुविधा में प्रशिक्षण लेंगे जहां उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले प्रशिक्षण लिया था। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता दहिया दो अलग-अलग साझेदारों और एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ रूस में प्रशिक्षण लेंगे।

महिला पहलवानों के प्रदर्शन से असंतुष्ट है WFI

डब्ल्यूएफआई बर्मिंघम में महिला पहलवानों के प्रदर्शन से असंतुष्ट है। कंपटिशन कम था और कश्ती महासंघ को लगता है कि अन्य एथलीट भी स्वर्ण जीत सकते थे। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बुधवार को कहा कि डब्ल्यूएफआई उनके लिए सब कुछ कर रहा है और हमें उम्मीद थी कि सभी छह (महिलाएं) स्वर्ण जीतेंगी क्योंकि उनके लिए आसान अवसर थे। हमारे शीर्ष तीन पुरुष पहलवान विदेशों में प्रशिक्षण के बाद सीधे विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होंगे। उन्हें राष्ट्रीय शिविर से भी छूट है, लेकिन महिला पहलवानों के लिए कोई छूट नहीं है। इस समय राष्ट्रीय शिविर में काफी युवा पहलवान हैं और सभी को समान अवसर मिलने चाहिए।

 

और पढ़िएICC Men’s FTP: अगले पांच साल में होंगे 777 मैच, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

 

तोमर ने कहा कि जो भी ट्रायल जीतेगा वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। अगर हमारे शीर्ष पहलवान ट्रायल में शामिल नहीं होते हैं, तो WFI उनके चयन के लिए विचार नहीं करेगा। तोमर ने यह भी कहा कि जहां तीन पुरुष पहलवान पहले ही कुछ शिविरों में भाग ले चुके हैं, वहीं उनके भार वर्ग में अगले सर्वश्रेष्ठ पहलवान इस समय उनके लिए कोई मुकाबला नहीं हैं।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 17, 2022 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें