Fandango Heartfelt Message: पूर्व WWE सुपरस्टार फैन्डैंगो ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो संन्यास ले रहे हैं. 27 साल पहले उन्होंने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और WWE में वो अपने मजेदार अंदाज के कारण पसंद किए जाते थे. पिछले कुछ साल से फैन्डैंगो TNA का हिस्सा हैं और यहां भी फैंस से उन्हें खूब प्यार मिला. TNA के हालिया एपिसोड में उन्होंने ऐलान किया कि वो जनवरी 2026 में होने वाले Genesis इवेंट में हमेशा के लिए रिटायर हो जाएंगे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज भी दिया.
फैन्डैंगो ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
TNA Impact के एपिसोड में फैन्डैंगो ने प्रोमो कट किया और रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि जनवरी में Genesis इवेंट के बाद मैं इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो जाऊंगा. मैं आपको ये झटका नहीं देना चाहता था लेकिन मुझे ऑर्लैंडो में ही ऐलान करना था. ये फुल सैल एरीना है और मेरे लिए ये पूरी दुनिया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इस बिजनेस में जो 27 साल बिताए हैं, मैं उसके लिए खुद को खुशनसीब मानता हूं. मैं WWE और TNA में लड़ने के लिए भी शुक्रगुजार हूं. काफी समय तक मैंने खुद को खुशनसीब महसूस नहीं किया लेकिन पिछले साल मेरे लिए अच्छे रहे हैं. TNA का लॉकर रूम सबसे बेस्ट रहा है. मैं ये बात अपने दिल से बोल रहा हूं.
JDC (Fandango) has announced that after Genesis in January he'll be retiring from in-ring competition. #TNAiMPACT pic.twitter.com/Jjb9QN7U2W
---विज्ञापन---— 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧 (@WrestlingCovers) November 14, 2025
ये भी पढ़ें:- 4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
फैन्डैंगो सोशल मीडिया पर हुए भावुक
TNA रिंग में संन्यास का ऐलान करने के बाद फैन्डैंगो ने सोशल मीडिया पर भी भावुक मैसेज दिया. वो फैंस द्वारा मिले प्यार से बेहद खुश नजर आए और इमोशनल हो गए. इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सभी को प्यार दिया और धन्यवाद बोल दिया. उन्होंने कहा, ‘आप सभी को ढेर सारा प्यार. धन्यवाद.’
आप नीचे उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
Love you guys thanks!
— Dango (@DirtyDangoCurty) November 14, 2025
WWE में किया 11 साल काम
फैन्डैंगो ने 1999 में रेसलिंग जगत में कदम रखा था और 2006 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उन्होंने WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड DSW, FCW और NXT में भी काम किया. उन्होंने टायलर ब्रीज के साथ मिलकर एक बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया. 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया. 2022 से वो TNA में नजर आ रहे हैं और अब 2026 की शुरुआत में उनके करियर का अंत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns और John Cena के फैंस के लिए आई बुरी खबर, WWE Survivor Series 2025 में नहीं दिखेगा जलवा!










