IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी टीमों ने कमर कस ली है. आगामी सीजन से पहले कई बड़े उलटफेर होने वाले हैं. कई टीमों के कप्तान भी बदलने वाले हैं. आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन भी होने वाला है, जिसमें भारत के अलावा दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगेगी. मिनी ऑक्शन का आयोजन कहां होगा. इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कहां होगा ऑक्शन?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि विदेश में होने वाला है. भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में ऑक्शन को किसी गल्फ देश में शिफ्ट किया जा सकता है. माना जा रहा है कि ओमान या कतर में मिनी ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. पिछली बार भी आईपीएल 2025 मिनी ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया गया था.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड
हालांकि बीसीसीआई मिनी ऑक्शन का आयोजन भारत में ही कराना चाहती है, लेकिन शादी और त्योहार के सीजन को देखते हुए बोर्ड ने ऑक्शन शिफ्ट कराने का मन बना लिया है.
दिसंबर में हो सकता है ऑक्शन
मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर 2025 में हो सकता है. उम्मीद है कि बीसीसीआई ऑक्शन की तारीख 15 नवंबर से पहले कर देगी, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर से पहले सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे T20I के लिए सूर्या-गंभीर ने बदल डाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू-हर्षित का कटा पत्ता
इन खिलाड़ियों का हो सकता है फेरबदल
राजस्थान रॉयल्स की कई सालों से कप्तानी संभालने वाले संजू सैमसन इस बार नई फ्रेंचाइजी में दिखेंगे, क्योंकि उन्होंने राजस्थान छोड़ने का मन बना लिया है. इसके अलावा केएल राहुल भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर केकेआर में दिख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर उन्हें अपनी टीम में लाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसके अलावा मिचेल स्टार्क (DC), वानिंदु हसारंगा (RR), मयंक यादव (LSG), वेंकटेश अय्यर (KKR) जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है.










