जब रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान होना पड़ा शर्मसार, जमकर हुई थी ‘बेइज्जती’
Pants Came Off In Live Match: मैच के दौरान खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास करते हैं। इसके लिए वो मैदान पर बल्लेबाजी-गेंदबाजी के अलावा दमदार फील्डिंग कर खूब मेहनत करते हैं। हालांकि इतिहास में कुछ ऐसे भी क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जहां पर खिलाड़ियों को बीच मैदान पर शर्मसार होना पड़ा है। हम बात कर रहे हैं ऐसे 3 खिलाड़ी की, जिनकी फील्डिंग के दौरान पैंट उतर गई थी। इसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगे थे। लिस्ट में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली का भी नाम शामिल है।
रोहित शर्मा
आईपीएल 2024 के मैच नंबर 29 में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा सीमारेखा के पास फील्डिंग कर रहे थे। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। इस दौरान कैच लेने की कोशिश में हिटमैन की पैंट उतर गई थी। हालांकि वो कैच नहीं पकड़ सके थे। जिसके बाद रोहित को हजारों दर्शकों के सामने शर्मसार होना पड़ा था। मैदान पर मौजूद उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी शर्मिंदा हो गई थीं।
डेन विलास
टी-20 ब्लास्ट में भी एक बार डेव विलास की पैंट उतर गई थी। यॉर्कशायर और लंका शायर के बीच खेले गए मुकाबले में लंकाशायर के कप्तान डेन विलास फील्डिंग कर रहे थे। यॉर्कशायर को जीत के लिए 2 गेंदों पर 6 रन बनाने की जरूरत थी। क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे शादाब खान ने हवाई शॉट मारा, गेंद काफी देर तक हवा में थी। शदाब का कैच लपकने के लिए डेन विलास ने डाइव मारी। लेकिन इस दौरान वो कैच तो नहीं पकड़ सके। लेकिन उनकी पैंट उतर गई। मैदान पर मौजूद सभी दर्शक भी इस दौरान हंसने लगे थे।
विराट कोहली
बांग्लादेश की धर्ती पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली की पैंट खिसक गई थी। इस बात का खुलासा खुद विराट भी कर चुके हैं। एक चैनल का हिस्सा बने विराट ने खुद माना था कि मेरे लिए वो बहुत शर्मनाक पल था। विराट के साथ हुई इस घटना के बाद पू्र्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी उनके खूब मजे लिए थे। विराट का शुमार एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा दमदार फील्डर के तौर पर भी किया जाता है। वो मैदान पर फील्डिंग के दौरान अपनी पूरी जान लगा देते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस से कट सकता है इस दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता, 2 साल से कर रहा है फ्रेंचाइजी को मायूस!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.