TrendingIran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

अद्भुत मैच! जिसमें लगे अर्धशतक से लेकर शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक, बन गया खास रिकॉर्ड

Cricket Records: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर काफी साल पहले एक फर्स्ट क्लास मैच खेला गया था। जिसमें अर्धशतक से लेकर शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक लगा था। ऐसा आज तक किसी मैच में देखने को नहीं मिला है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 2, 2024 12:35
Share :
Cricket News

Cricket Records: क्रिकेट की लोकप्रियता दुनियाभर में अब काफी ज्यादा बढ़ गई है। आए दिन इस खेल में कई खास रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। कई खिलाड़ियों द्वारा भी ऐसे रिकॉर्ड बनाए जा चुके हैं जिनको तोड़ना बेहद कठिन है। कई महान क्रिकेटर्स के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड रहे हैं। वहीं आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अर्धशतक से लेकर शतक, दोहरा शतक ही नहीं बल्कि तिहरा शतक भी लगा था। ऐसा अद्भुत वाकया और किसी मैच में आज तक देखने को नहीं मिला है। हालांकि ये मैच काफी समय पहले खेला गया था।

साल 1926 में बना था ये रिकॉर्ड

दरअसल साल 1926 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विक्टोरिया और एनएसडब्ल्यू के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएसडब्ल्यू की टीम ने 221 रन बनाए थे। इसके बाद विक्टोरिया की टीम ने पहली पारी में एनएसडब्ल्यू के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 1107 रन बना डाले थे। विक्टोरिया की तरफ से ही इस मैच में अर्धशतक से लेकर शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक लगा था। विक्टोरिया की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए बिल पोंसफोर्ड ने तिहरा शतक लगाया था, उन्होंने 352 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की वजह से छोड़नी पड़ी बाबर को कप्तानी! पाक पत्रकार की पोस्ट से मची सनसनी

इसके अलावा जैक राइडर ने दोहरा शतक लगाया था। हालांकि जैक राइडर भी अपने तिहरे शतक से चूक गए थे। जैक ने 295 रनों की पारी खेली थी। वहीं स्टॉर्क हेंड्री ने शतकीय पारी खेली थी, उन्होंने 100 रन बनाए थे। वहीं कप्तान बिल वुड फील ने 133 रन बनाए थे। इसके अलावा अल्बर्ट हार्टकोफ और जॉन एलिस इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए थे।

दूसरी पारी में एनएसडब्ल्यू ने बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे और टीम को 656 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विक्टोरिया ने पहली पारी में ही इतना बड़ा स्कोर बना दिया था कि उसको दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरुरत ही नहीं पड़ी थी। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था।

ये भी पढ़ें:- 17 गेंद पर फिफ्टी ठोक इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 5 ओवर के मैच में आया रनों का ‘तूफान’

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Oct 02, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version