IND vs NZ 2nd Test: 18 टेस्ट सीरीज, 42 मैचों में जीत और 12 साल की बादशाहत। इस रुतबे को कप्तान रोहित की टीम ने एक झटके में मिट्टी में मिला डाला है। पहले बेंगलुरु और फिर पुणे में टीम इंडिया ने नाक कटवा डाली। न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर वो कारनामा कर डाला है, जो कीवी टीम पिछले 69 साल में नहीं कर सकी थी। भारतीय टीम का वो रिकॉर्ड, जिस पर हर इंडियन क्रिकेट फैन को गुमान था वो चकनाचूर हो गया है। अपने घर में न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल रोहित की पलटन को भारी पड़ गई। जिस देश में स्पिनर जन्म लेते हैं, उसी सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के आगे दोनों ही पारियों में आसानी से घुटने टेक दिए। ना कप्तान के फैसले समझ आए और ना बल्लेबाजों की दुगर्ति। रोहित-गंभीर युग में टीम इंडिया की साख पर वो धब्बा लग गया है, जिसका जिक्र जब भी होगा हर बार भारतीय फैन का चेहरा उतर जाएगा।
खत्म हो गई घर में बादशाहत
बेंगलुरु में बल्लेबाजों का बुरा हाल हुआ, तो लगा कि भारतीय बैटर्स पुणे में जोरदार कमबैक की कहानी लिखेंगे। हालांकि, तारीख बदली, मैदान बदला, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो था इंडियन बैटर्स का प्रदर्शन। न्यूजीलैंड के इकलौते स्पिनर मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को एक बार नहीं, बल्कि दोनों ही पारियों में तहस-नहस करके रख दिया।
THE GOAT STREAK OF TEAM INDIA ENDED. 💔 pic.twitter.com/uZYRYEOsyr
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 26, 2024
---विज्ञापन---
क्या रोहित, क्या कोहली और क्या शुभमन गिल। हर कोई टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटता चला गया। हाल यह हुआ कि 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 245 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच को 113 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। 12 साल बाद इंडियन टीम को अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है।
टूट गया हर भारतीय फैन का गुमान
भारतीय टीम ने अपने घर में खेलते हुए पिछली 18 सीरीज में सिर्फ और सिर्फ जीत का स्वाद चखा था। 53 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की थी। 2012 के बाद से टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर महज एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ खेली थी। यह वो रिकॉर्ड था, जिस पर हर इंडियन फैन को गर्व था। हालांकि, हर भारतीय के गुमान को कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने मिट्टी में मिला दिया है। 1955 से न्यूजीलैंड भारत का दौरा कर रही है और पहली बार टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में घर में पटखनी देते हुए इतिहास रच दिया है।