TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ‘अजीत अगरकर भाई सेलेक्ट करो प्लीज..’ शिवम दुबे को लेकर पूर्व दिग्गज की मांग

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में शिवम ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा जिसके बाद अब पूर्व दिग्गज ने उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 23, 2024 23:10
Share :
t2o world cup 2024 shivam dube Image Credit: Social Media

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के दो बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जी हां हम बात कर रहे हैं सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की। इन दोनों बल्लेबाजों नें मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते सीएसके ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

खासकर जिस तरह से शिवम दुबे ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया उसके बाद उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने शिवम दुबे को लेकर अब मुख्य चयनकर्ता से उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर दी है।

‘टी20 विश्व कप में शामिल करो’

शिवम दुबे ने लखनऊ के खिलाफ काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मैच में शिवम ने महज 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में दुबे ने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना ने शिवम दुबे को लेकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता से एक खास मांग की है। सुरेश रैना ने ट्वीट करके लिखा शिवम दुबे के लिए विश्व कप लोडिंग, अजीत अगरकर भाई सेलेक्ट कोर प्लीज। रैना के इस ट्वीट पर फैंस भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।

सीएसके ने बनाए 210 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। ये गायकवाड़ का आईपीएल इतिहास का दूसरा शतक है। इसके अलावा सीएसके के कप्तान के रूप में गायकवाड़ का ये पहला शतक है। वहीं गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 66, जडेजा ने 16 और मिचेल ने 11 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- ‘उसे देश के लिए खेलने से ज्यादा IPL में मजा आता है’, CSK स्टार के साथी का दावा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में हार्दिक पांड्या की जगह छीनकर मानेंगे शिवम दुबे, फैंस के रिएक्शन आए सामने

ये भी पढ़ें:- CSK vs LSG: शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास, बने पहले कप्तान

First published on: Apr 23, 2024 11:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version