Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND vs SA: माउंट एवरेस्ट पर क्यों चढ़ना चाहते हो? फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ का बयान वायरल

IND vs SA Final Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनके फेयरवैल को लेकर चल रही चर्चा के बीच एक बयान दिया है। उन्होंने ये बयान साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले दिया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 28, 2024 19:40
Share :
Rahul Dravid

IND vs SA Final Rahul Dravid: टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का सफर तय कर लिया है। जहां उसकी भिड़ंत 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका से होगी। भारतीय टीम फाइनल में पहली बार साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए चुनौती बराबर होगी। हालांकि टीम इंडिया ने इस विश्व कप में डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस दी है। ऐसे में उसका पलड़ा भारी है। बारबाडोस में होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ का एक बयान चर्चा में है।

राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में टीम इंडिया के लिए ये आखिरी टूर्नामेंट है। उनका कार्यकाल इस विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि द्रविड़ को विश्व कप जिताकर विदाई दी जाए। कई दिग्गज इस बात का समर्थन कर चुके हैं कि टीम इंडिया को ये विश्व कप करोड़ों भारतीय फैंस के साथ ही राहुल द्रविड़ के लिए जीतना चाहिए। सोशल मीडिया पर ‘डू इट फॉर द्रविड़’ कैंपेन भी चल रहा है। ऐसे में खुद द्रविड़ इस बारे में क्या सोचते हैं, इस बात का उन्होंने जवाब दिया है।

ये मेरी आस्था के खिलाफ

राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- मैं ‘किसी के लिए करो’ वाली बात पर यकीन नहीं करता। जब कोई किसी से पूछता है- तुम माउंट एवरेस्ट पर क्यों चढ़ना चाहते हो? और वह कहता है- मैं माउंट एवरेस्ट पर इसलिए चढ़ना चाहता हूं क्योंकि वह वहां है। मुझे ये बात सबसे ज्यादा पसंद है। मैं विश्व कप इसलिए जीतना चाहता हूं क्योंकि यह वहां पर है। यह किसी के लिए नहीं है। मैं सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलकर विश्व कप जीतने में विश्वास रखता हूं। किसी के लिए ऐसा करना मेरी आस्था के खिलाफ है। ये मेरे व्यक्तित्व के भी खिलाफ है। मैं इस बात की चर्चा भी नहीं करना चाहता।

नवंबर 2021 में कोच बने थे राहुल द्रविड़

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में कोच का पद संभाला था। हालांकि उनके कोच रहते अब तक टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। जहां उनके साथ नया कोच जा सकता है। कहा जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर भारतीय कोच हो सकते हैं। हालांकि इसके बाद परमानेंट कोच के तौर पर गौतम गंभीर के ये पद संभालने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी मालामाल होगी इंग्लैंड, Team India ने फाइनल जीता तो मिलेंगे इतने करोड़ रुपये 

ये भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर इरफान पठान का छलका दर्द, स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत 

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी? 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा 

ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ICC ने फाइनल के लिए किया अंपायर्स का ऐलान

First published on: Jun 28, 2024 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version