---विज्ञापन---

खेल

पहली बार चैंपियन बनने के लिए साउथ अफ्रीका को पलटना होगा वर्ल्ड कप का इतिहास, आज तक नहीं हुआ है ऐसा

India Womens vs South Africa Womens: महिला विश्व कप 2025 फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने हैं. दोनों टीमें अपने पहले खिताब को अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 2, 2025 20:31

India Womens vs South Africa Womens: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाया. अब साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इतिहास पलटना होगा.

साउथ अफ्रीका को पलटना होगा इतिहास

दरअसल, विश्व कप फाइनल के इतिहास में कोई भी टीम आज तक इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है. अब साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इतिहास पलटना होगा. क्योंकि आज तक किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर महिला विश्व कप फाइनल में चेज नहीं किया है. महिला वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा रन चेज साल 2009 में हुआ था. तब न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 166 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम ने 46.1 ओवर में 167/6 रन बनाकर इतिहास का तीसरा विश्व कप जीता था. अब अफ्रीका को पहला खिताब जीतने के लिए 299 रन बनाने होंगे.

---विज्ञापन---

महिला विश्व कप फाइनल्स में सर्वाधिक टीम स्कोर

क्रमांकस्कोरटीमविपक्षी टीमवर्ष
1356/5ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड2022
2285 ऑल आउटइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2022
3259/7ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज2013
4228/7इंग्लैंडभारत2017
5219भारतइंग्लैंड2017

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही होगी पैसों की बारिश! महिला टीम को BCCI दे सकता है इतने करोड़ का इनाम

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की ऐसी रही बल्लेबाजी

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके अलावा जोमिमा रोड्रिक्स ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों में 20 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर में कमाल किया. उन्होंने 58 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. भारत ने इस तरह 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298/7 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड

First published on: Nov 02, 2025 08:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.