---विज्ञापन---

खेल

ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को सुनाई सजा, ऐसा करना पड़ गया भारी

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 के तहत मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन को सजा मिली है. उन्होंने भारत के खिलाफ आउट होने के बाद गंदी हरकत की थी. ऐसे में अब आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को जमकर फटकार लगाई है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पिछले 24 महीने में ऐसा अपराध पहली बार किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 6, 2025 17:32

India vs Pakistan: 5 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि उन्होंने आउट होने के बाद खराब हरकत कर दी, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है.

आईसीसी ने सुनाई फटकार

मामला 40वें ओवर के दौरान का है, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन 88 रनों पर आउट हो गईं. आउट होने के बाद उन्होंने अपना बल्ला जोर से जमीर पर पटका. इसलिए आईसीसी ने अब उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया. इसके तहत आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है. फटकार के अलावा, सिदरा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: बुमराह फरमाएंगे आराम? इस ऑलराउंडर पर गिरेगी गाज! दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत ने 88 रनों से जीता था मुकाबला

महिला विश्व कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाए थे. उन्होंने 65 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन सिदरा अमीन ने ही बनाए थे. उन्होंने 106 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था. उनके अलावा नतालिया परवेज ने भी 46 गेंदों में 33 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को हराकार भारत ने विश्व कप 2025 में दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Oct 06, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.