Shubman Gill Health Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले शुभमन गिल की हेल्थ पर बड़ा अपडेट आया है। गिल पूरी तरह से फिट हैं और आईसीसी अकादमी में उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है। खबरें ऐसी आई थीं कि गिल बुखार की चपेट में आ गए हैं और वह कीवी टीम के खिलाफ होने वाला मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, गिल का फिट होना टीम इंडिया के लिए राहत भरी खुशखबरी है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट पहले ही कटा चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
गिल हुए पूरी तरह से फिट
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, गिल ने आईसीसी अकादमी में गुरुवार को जमकर प्रैक्टिस की। गिल चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुभमन ने 52 गेंदों पर 46 रन की दमदार पारी खेली थी। गिल ने रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली संग मिलकर भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाला था। गिल ने अपनी पारी में दनदनाते हुए 7 चौके जमाए थे।
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
– Vice Captain Gill is absolutely fine and trained today in ICC Academy. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/GUN2mKYk5H
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ ठोका था शतक
शुभमन गिल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भी जमकर बोला था। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इनिंग के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी गिल का बल्ला खूब चला था और उन्होंने एक सेंचुरी और दो अर्धशतक जमाए थे।
सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है टीम इंडिया
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। पहले मैच में रोहित की पलटन ने बांग्लादेश को 6 विकेट से धो डाला था। बांग्लादेश को 228 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य को 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वहीं, महामुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी और 6 विकेट से मैदान मारने में सफल रही थी।