Devdutt Padikkal Century in SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में इन दिनों कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. इस लिस्ट अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का नाम भी शामिल हो गया है. कर्नाटक की ओर से खेलते हुए पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच में कमाल की पारी खेली.
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर शतक ठोक दिया. पडिक्कल ने 221.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 102 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने शतक जड़कर अपनी टीम को 245 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
देवदत्त पडिक्कल ने ठोका तूफानी शतक
इस मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ. शरथ बीआर और कप्तान मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. मयंक 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर बैटिंग करने उतरे देवदत्त पडीक्कल ने मैदान पर आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी.
शरथ ने 23 गेंदों में 53 रन बनाए और पवेलियन लौट गए, लेकिन देवदत्त ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में नाबाद 102 रन ठोक डाले, जिसमें 6 छक्के और 10 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक ने 20 ओवर में 3 विकटे पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं, तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि टी नटराज को एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, ऑक्शन से पहले आया चौंकाने वाला अपडेट
RCB ने आईपीएल 2026 के लिए किया रिटेन
आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने देवदत्त पडिक्कल को अपनी टीम में बरकरार रखा है. पडीक्कल 2020 से IPL का हिस्सा हैं और अभी तक 74 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 126.3 की स्ट्राइक रेट से 1806 रन बनाए हैं. उनके नाम IPL में एक शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं.










