---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: टूर्नामेंट से बाहर होने पर जोस बटलर का बड़ा बयान, बताई हार की वजह

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 27, 2025 07:00
jos buttler
jos buttler

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बीते दिन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल करके इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। इस टूर्नामेंट में जहां ये अफगानिस्तान की पहली जीत तो इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार थी। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे और उन्होंने हार का कारण भी बताया।

हार के बाद निराश दिखे जोस बटलर

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि “टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होना निराशाजनक है। हमारे पास खेल में मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया। रूट ने शानदार पारी खेली और हमें उनके साथ बने रहने के लिए शीर्ष छह बल्लेबाजों में से एक की जरूरत थी। आखिरी 10 ओवर हमसे थोड़े दूर चले गए। इब्राहिम को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली। आखिरी 10 ओवरों में 113 रन बनाकर उन्हें उस पिच पर बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।”

---विज्ञापन---

आगे बटलर ने अपनी खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए बताया कि “अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं वैसा नहीं खेल पाऊंगा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो यह निराशाजनक होता है। मैं कोई भी भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता।”

ये भी पढ़ें:- AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर इंग्लैंड

अफगानिस्तान ने 8 रन से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना पाई थी।

इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने सबसे ज्यादा 120 रनों की पारी खेली थी। रूट ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया था। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- AFG vs ENG: खत्म हुआ Joe Root के 5 सालों का इंतजार, रावलपिंडी में शतक जड़कर बल्ले से मचाया तहलका

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 27, 2025 06:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें