Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर खत्म हो गया है। अफगानिस्तान ने एक बार फिर से इंग्लैंड को आईसीसी इवेंट में गहरा जख्म दिया है। इससे पहले अफगान टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड को हराया था। वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे और उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
क्या कप्तानी छोड़ने वाले हैं बटलर?
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि “मैं अभी कोई भावनात्मक बयान नहीं देना चाहता हूं। इसको लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन हमें आगे सभी संभावनाओं पर भी विचार करना होगा। मैंने कप्तानी का भरपूर आनंद लिया है कुछ लोग कहते हैं कि ये मेरे लिए नहीं है लेकिन मैं कप्तानी पसंद करता हूं और इसको एंजॉय भी करता हूं।”
“I don’t want to say any emotional statements now, but I think for myself and the guys at the top, we should consider all possibilities.”
– Jos Buttler pic.twitter.com/qGdcJjDCi4
---विज्ञापन---— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) February 26, 2025
अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं चला बटलर का बल्ला
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने मैच को जीतने के लिए 326 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रन ही बना पाई थी। जोस बटलर एक बार फिर से बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए थे।
Jos Buttler on his future as captain after England’s Champions Trophy elimination 🗣️ pic.twitter.com/qJGnOeJEhR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 26, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड टीम
टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में भी इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लगातार 2 हार के साथ इंग्लैंड की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है।