---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: कप्तानी छोड़ने को लेकर जोस बटलर ने कर दिया साफ, क्या फ्यूचर प्लान?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 27, 2025 08:33
CT 2025 jos buttler
CT 2025 jos buttler

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर खत्म हो गया है। अफगानिस्तान ने एक बार फिर से इंग्लैंड को आईसीसी इवेंट में गहरा जख्म दिया है। इससे पहले अफगान टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड को हराया था। वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे और उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

क्या कप्तानी छोड़ने वाले हैं बटलर?

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि “मैं अभी कोई भावनात्मक बयान नहीं देना चाहता हूं। इसको लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन हमें आगे सभी संभावनाओं पर भी विचार करना होगा। मैंने कप्तानी का भरपूर आनंद लिया है कुछ लोग कहते हैं कि ये मेरे लिए नहीं है लेकिन मैं कप्तानी पसंद करता हूं और इसको एंजॉय भी करता हूं।”

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं चला बटलर का बल्ला

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने मैच को जीतने के लिए 326 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रन ही बना पाई थी। जोस बटलर एक बार फिर से बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड टीम

टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ये लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में भी इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लगातार 2 हार के साथ इंग्लैंड की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 27, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें