---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 5 विकेट हॉल लेकर बने एशिया के नए किंग

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का 16वां 5 विकेट हॉल लिया. पहली पारी में उन्होंने बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. बुमराह अब अपने स्पेल के बाद चर्चा में आ गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 14, 2025 15:49

Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का 16वां 5 विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया है. इसके अलावा बुमराह अब एक पारी में सेना देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत ने 13 बार 5 विकेट हॉल लिया, जबकि वसीम अकरम के नाम 12 बार 5 विकेट हॉल दर्ज है.

जसप्रीत बुमराह ने कर दिया कमाल

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 अहम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अफ्रीका को पहला झटका रियान रिकल्टन के रूप में दिया. इसके बाद दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के रूप में दिया. वहीं, तीसरा विकेट बुमराह ने टोनी जी जोरजी के रूप में दिया. इसके बाद बुमराह ने साउथ अफ्रीका का आखिरी 2 विकेट चटकाया और इस तरह घातक गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम कर लिया.

---विज्ञापन---

बुमराह ने अपने स्पेल में 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 27 रन खर्च करने के अलावा 5 मेडन ओवर भी फेंके.

भारत में तीसरी बार 5 विकेट हॉल

जसप्रीत बुमराह अब तक इंग्लैंड में 4, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर उन्होंने 3 और भारत की सरजमीं पर ये उनका तीसरी बार 5 विकेट हॉल था.

ये भी पढ़ें:- 4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

159 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पहली पारी

साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवर में 159 रनों पर ही सिमट गई. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 48 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जबकि रियान रिकेल्टन ने 23 रन बनाए. इसके अलावा टोनी जी जोरजी ने 24 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns और John Cena के फैंस के लिए आई बुरी खबर, WWE Survivor Series 2025 में नहीं दिखेगा जलवा!

First published on: Nov 14, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.