India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. इससे पहले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम सिलेक्शन को लेकर 5 बड़ी अपडेट सामने आई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके रोहित और कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था.
हालांकि, इस सीरीज में खेलने से पहले रोहित-विराट की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने इन दोनों के सिलेक्शन को लेकर एक बड़ी शर्त रख दी है. साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए दोनों दिग्गजों का डायरेक्ट सिलेक्शन नहीं होगा. इसके लिए रोहित और विराट को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा. इतना ही नहीं, इस सीरीज के बाद भी टीम में बने रहने के लिए दोनों को घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी होगा. वहीं, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. वह चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









