IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 280 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए आर अश्विन हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने बेहद दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अश्विन ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 6 विकेट लिए थे। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 38 साल 2 दिन की उम्र में टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया है। उन्होंने वीनू मांकड़ के 69 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वीनू मांकड़ ने 955 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर टेस्ट में 5 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी उम्र 37 साल 306 दिन थी।
Ravichandran Ashwin’s six-wicket haul leads India to an emphatic win in Chennai 🤩#WTC25 | #INDvBAN ➡️ https://t.co/akLigwiJZ7 pic.twitter.com/DPVxiLjNkW
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 22, 2024
दूसरी पारी में गेंद से मचाया धमाल
पहली पारी में शतक लगाने के बाद आर अश्विन ने दूसरी पारी में गेंद से धमाल मचा दिया। उन्होंने दूसरी पारी में उनकी फिरकी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ कुछ नहीं कर पाए। विरोधी टीम के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए। उन्होंने दूसरी में 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी में भी उनका साथ जडेजा ने दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए।
Ravi Ashwin is one of the oldest Indians to score a Test century.
Ravi Ashwin becomes the oldest Indian to take five wicket haul in Tests.
RAVI ASHWIN – THE GREATEST FROM TAMIL NADU. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/9Q707bxqIW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
जडेजा और अश्विन ने पहली पारी में संभाली थी भारत की पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया ने 144 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे। इस दौरान लग रहा था कि टीम इंडिया 200 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन तभी अश्विन और जडेजा ने मोर्चा संभाला था। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़े। इस दौरान अश्विन ने 113 और जडेजा ने 86 रन की पारी खेली थी। इन दोनों की पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।