Champions Trophy 2025 AFG vs ENG: बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है। अफगानिस्तान की जीत में एक खिलाड़ी ने अहम रोल निभाया। जी हां हम बात कर रहे है अजमतुल्लाह उमरजई की जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इस खिलाड़ी को फिर भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड न मिल सका।
अजमतुल्लाह उमरजई नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक कमाल की रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 325 रन बनाए थे। अफगान टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिन जादरान ने सबसे ज्यादा 177 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 रन बनाए थे। इसके बाद गेंदबाजी में भी अजमतुल्लाह उमरजई का कहर देखने को मिला। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर इब्राहिम जादरान की 177 रन की पारी भारी पड़ गई।
Azmatullah Omarzai’s maiden ODI fifer made the difference with the ball in #AFGvENG 👊
More 👉 https://t.co/6IQekpiozs #ChampionsTrophy pic.twitter.com/RrmTKRPY24
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 26, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: कप्तानी छोड़ने को लेकर जोस बटलर ने कर दिया साफ, क्या फ्यूचर प्लान?
इब्राहिम जादरान बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 177 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान जादरान ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
A knock for the ages 💪
Ibrahim Zadran’s sensational century – the highest score in #ChampionsTrophy history – wins him the @aramco POTM award 🎖️ pic.twitter.com/ve6anYL6Jb
— ICC (@ICC) February 26, 2025
अपनी इस पारी के चलते उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। इब्राहिन का ये 35 वनडे मैचों में छठा शतक है, जबकि 35 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली 4 शतक लगा पाए थे।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: अफगानिस्तान ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक