Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की गूंज पूरी क्रिकेट दुनिया में सुनाई दे रही है। बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 रन से जीतकर सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है, दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अफगान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का दिल भी जीत लिया है।
सचिन तेंदुलकर ने किया खास पोस्ट
इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान का लगातार अच्छा प्रदर्शन प्रेरणादायक है। अब आप उनकी जीत को उलटफेर नहीं कह सकते, उन्होंने अब इसे अपनी आदत बना लिया है।” इसके अलावा सचिन ने शतक लगाने वाले इब्राहिम जादरान और 5 विकेट लेने वाले अजमतुल्लाह उमरजई की भी तारीफ की। जीत के लिए मास्टर ब्लास्टर ने अफगान टीम को बधाई दी।
Afghanistan’s steady and consistent rise in international cricket has been inspiring! You can’t term their wins as upsets anymore, they’ve made this a habit now.
A superb century by @IZadran18 and wonderful five-for by @AzmatOmarzay, sealed another memorable win for Afghanistan.… pic.twitter.com/J1MVULDtKC
---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत
इससे पहले भी अफगानिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के साथ ये कारनामा कर चुकी है। वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पहली बार हराया था। उसके बाद से अफगान टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है।
Three teams are locked in a battle to claim the #ChampionsTrophy semi-final spots from Group B 👊
How things stand ⬇️https://t.co/OZxK1j44Gw
— ICC (@ICC) February 27, 2025
सेमीफाइनल के लिए इस टीम से होगी टक्कर
इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान टीम ने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए है। इस जीत के साथ अफगान टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब अफगान टीम का अगला अहम मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: बदल रहा सेमीफाइनल का समीकरण, जानें किस टीम के साथ हो सकता है भारत का मुकाबला