IPL 2026 Retention LIVE Streaming: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने वाली हैं. हर किसी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रही ट्रेड डील पर टिकी हुई हैं. डील अगर डन रहती है, तो इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में संजू सीएसके और रविंद्र जडेजा राजस्थान की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
वहीं, आरसीबी, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें भी किन प्लेयर्स को रिलीज करने का फैसला लेती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा. आईपीएल 2026 की फुल रिटेंशन लिस्ट जारी होने की तारीख का ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं कब, कहां और कैसे आप लाइव देख पाएंगे रिटेंशन लिस्ट.
कब और कितने बजे सामने आएगी रिटेंशन लिस्ट?
आईपीएल 2026 की फुल रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को सामने आएगी. कौन सी टीम किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी और कौन से खिलाड़ी रिलीज होंगे यह देखना दिलचस्प होगा. माना जा रहा है कि कई टीमें अपने बड़े खिलाड़ियों से ऑक्शन से पहले नाता तोड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: CSK छोड़ने के लिए Ravindra Jadeja ने रखी अब नई शर्त! ऐसा होने पर ही राजस्थान के खेमे में होंगे शामिल
रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर शाम 5 बजे से जारी होगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस रीस टॉप्ले, लिजाड़ विलियम्स, बेवोन जैकब जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स से अपनी राहें अलग कर सकती है. वहीं, आरसीबी लियाम लिविंगस्टन को रिलीज करने का पूरा मन बना चुकी है.
कहां लाइव देख पाएंगे फुल रिटेंशन लिस्ट?
आईपीएल 2026 की फुल रिटेंशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे. हालांकि, फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि इस रिटेंशन लिस्ट को आप फ्री में कहीं नहीं देख पाएंगे. जियोहॉस्टार का रिचार्ज होना आपके लिए जरूरी है.
IPL RETENTION LIVE FROM 5PM ON SATURDAY. pic.twitter.com/YT9zmuVZhE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
चेन्नई में होगी संजू की एंट्री!
चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट पर हर किसी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं. सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील चल रही है, जिसमें चेन्नई संजू सैमसन के लिए रविंद्र जडेजा और सैम करन को छोड़ने के लिए तैयार हो गई है. यानी डील डन रहने पर संजू आईपीएल 2026 में सीएसके की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने से पहले कप्तानी की मांग की है.










