रिकेल्टन और मार्करम अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाज बेहद आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं आ रही है.
IND vs SA 1st Test Day 1 Live Cricket Score and Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज को घर में पस्त करने के बाद कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी.
बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म में हैं. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव इंडियन कंडिशंस में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पहले टेस्ट का रोमांच? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
IND vs SA 1st Test Playing 11
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ऋषभ पंत का कमबैक, जुरैल को भी मिलेगा मौका? पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs SA 1st Test Live Streaming
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही है. रयान रिकेल्टन अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और 6 गेंदों में ही 13 रन ठोक चुके हैं. टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं.
साउथ अफ्रीका की पारी का आगाज हो चुका है. एडम मार्करम और रयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी ही है. पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका है, जिसमें 4 रन आए हैं.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडम मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा, टॉनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वहीं, अक्षर पटेल भी लौट आए हैं. चार स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में मैदान पर उतरी है.
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बॉलिंग करती हुई नजर आएगी.
पिछले दो साल में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रहा है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में टीम ने धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. यही वजह है कि टीम इंडिया की राह इस टेस्ट सीरीज में इतनी आसान नहीं होगी.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2019 में जीती थी, जो अपनी ही सरजमीं पर आई थी. भारतीय टीम छह साल के इस सूखे को अब खत्म करने को बेकरार होगी.
नमस्कार, स्वागत है आपका भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लाइव ब्लॉग में. टीम इंडिया इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही है. घर में वैसे भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में जबरदस्त रहा है. हालांकि, साउथ अफ्रीका भी वर्ल्ड चैंपियन है यह बात नहीं भूलनी होगी.










