Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। अब बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल में कौनसी टीम के साथ मुकाबला होगा। जिसको लेकर अब नया समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा है। ये समीकरण अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद बनता हुआ दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
ग्रुप-बी में छिड़ी जंग
ग्रुप-ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं, ग्रुप-बी में अब सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो चली है। सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में जंग छिड़ी है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
Afghanistan’s stunning win over England sets up a three-way race to the semi-finals in Group B 👊
Here’s how each team can make it to the final 4️⃣https://t.co/OZxK1j44Gw
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 26, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फिर हुई सुरक्षा में भारी चूक, अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान पिच तक पहुंचा फैन
अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है अगर अफगान टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है, अगर अफ्रीका इस मैच को जीत लेती है तो उसके 5 अंक हो जाएंगे, इससे टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
INTO THE SEMIS 🤩
A third-successive final-four appearance for India at the #ChampionsTrophy 👏 pic.twitter.com/N8kR0rhRMy
— ICC (@ICC) February 24, 2025
किस टीम के साथ हो सकता है भारत का सेमीफाइनल
टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होना है। रोहित एंड कंपनी अगर इस मैच को जीत लेती है तो फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया का ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला होगा। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर कौनसी टीम रहती है।
ये भी पढ़ें:- AFG vs ENG: गेंदबाजी में चटकाए 5 विकेट, बल्ले से निकले 41 रन, क्यों नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?