Jasprit Bumrah Fitness: दुबई में बैठी टीम इंडिया के लिए भारत से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रंग जमाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बुमराह का नेट्स में लौटना मुंबई इंडियंस इंडियंस के लिए भी गुड न्यूज है। मुंबई की टीम यह उम्मीद करेगी कि जस्सी आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का रहा था और उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे।
GREAT NEWS FOR TEAM INDIA…!!!
---विज्ञापन---– Jasprit Bumrah has started bowling in nets. 🇮🇳 pic.twitter.com/FCMkf8i4Vb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
---विज्ञापन---
बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय खेमे के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इंजरी के चलते टूर्नामेंट को मिस करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स सेशन में गेंदबाजी शुरू कर दी है। बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुमराह गेंदबाजी करते हुए पूरी तरह से फिट और अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्टर है।
JASPRIT BUMRAH BOWLING IN NET..!!🔥🔥
WAITING FOR STRONG COMEBACK FROM BOOM BOOM..!!💪#jaspritbumrah #CricketTwitter pic.twitter.com/7NRhgsOfak
— DEEP SINGH (@TheAllr0under) February 27, 2025
क्या जस्सी की होगी आईपीएल 2025 में वापसी?
जसप्रीत बुमराह का फिट होना मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होना है और पांच बार की चैंपियन टीम यही उम्मीद करेगी कि बुमराह शुरुआत से ही टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए नजर आएं। बुमराह का रिकॉर्ड आईपीएल में भी गजब का रहा है। जस्सी ने पिछले सीजन खेले 13 मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई ने सबसे निचले पायदान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई की ओर से इस बार ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रीस टॉप्ले जैसे दमदार गेंदबाज बुमराह का साथ देते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए थे चोटिल
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन जोरदार रहा था। हालांकि, आखिरी टेस्ट में जस्सी पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे और दूसरी इनिंग में गेंदबाजी तक नहीं कर सके थे। इंजरी की वजह से बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं रहे थे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी सुविधाएं भारतीय टीम को नहीं मिल रही है।