Astro Tips: लोगों के बैड लक या गुड लक परेशानी या खुशियों का कारण बनते हैं. अगर गुड लक होने से किस्मत का साथ मिलता है तो इंसान सुखी रहता है. ऐसे में उसके सभी काम पूरे होते हैं और किस्मत का पूरा साथ मिलता है. लेकिन बैड लक की वजह से इंसान परेशान रहता है और उसके सभी काम में बाधा आती है. जीवन में तनाव का सामना करना पड़ता है. रिश्तों में भी खटास आती है. आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बैड लक से परेशान हैं तो सुबह के कुछ उपायों को करके बैड लक को गुड लक में बदल सकते हैं. आइये इन उपायों के बारे में बताते हैं.
गुड लक के लिए सुबह करें ये उपाय
हथेली के दर्शन
सुबह उठने के साथ ही हथेली के दर्शन करने चाहिए. सुबह उठते ही दोनों हथेलियों को आपस में मिलाकर दर्शन करें. आपको हथेली के दर्शन के दौरान “कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती” मंत्र का जाप करना चाहिए. इसे आपको अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.
सूर्य को अर्घ्य
सुबह उठकर सूर्य को अर्घ्य देना शुभ होता है. आपको सुबह स्नान आदि करने के बाद सूर्य को जल का अर्घ्य देना चाहिए. अर्घ्य देने के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए. सूर्य देव को अर्घ्य देने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें – Guru Vakri 2025: देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल इन 3 राशियों के लिए होगी भाग्यशाली, अचानक बढ़ेगा पैसा
तुलसी की पूजा
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. आपको तुलसी के पौधे को सुबह जल देना चाहिए और दीपक जलाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
गायत्री मंत्र का जाप
गायत्री मंत्र का जाप करना शुभ होता है. आपको सुबह उठने और स्नान आदि के बाद गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है. गायत्री मंत्र – “ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्”
बुजुर्गों का आशीर्वाद
जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की के लिए बुजुर्गों आशीर्वाद बहुत ही जरूरी होता है. आपको सुबह घर के बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेना चाहिए. इसके साथ ही पूर्वजों को नमन करना चाहिए और ईष्ट देव की पूजा करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










