TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

हरियाली तीज पर भूल से भी न करें ये 7 काम, मां पार्वती और शिवजी की नाराजगी से सौभाग्य पर होंगे ये असर

Hariyali Teej 2024: सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली हरियाली तीज का हिन्दू धर्म में बेहद महत्व है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होने के लिए यह व्रत रखती हैं, लेकिन कुछ गलतियों से मां पार्वती और शिवजी नाराज हो सकते हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं ये गलतियां?

Hariyali Teej 2024: सनातन धर्म में कुछ खास महीने की तृतीया तिथि के त्योहार का बहुत महत्व है। इन तिथियों के पर्व-त्योहार को 'तीज' कहते हैं। इन तिथियों के दिन महिलाएं मां पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। सावन के पवित्र मास की हरियाली तीज बहुत फलदायी मानी गई है, क्योंकि यह माह भगवान शिव और मां पार्वती को विशेष रूप से समर्पित है। सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली यह तीज बुधवार 7 अगस्त, 2024 को पड़ रही है। इस पर्व को मनाते समय यदि आप भूलवश कुछ गलत काम कर देते हैं तो इससे मां पार्वती और भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और आपके सौभाग्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं, हरियाली तीज पर भूल से भी कौन-से 7 काम नहीं करने चाहिए और इन गलतियों से जीवन पर क्या असर होते हैं?

क्यों मनाते हैं हरियाली तीज?

हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार, हरियाली तीज की तिथि बेहद पुण्यदायी है। इस पावन तिथि को भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इसलिए हिन्दू धर्म में महिलाएं इस व्रत को अखंड सौभाग्यवती होने के लिए करती हैं। मान्यता है कि इसे करने से पति की आयु बढ़ती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है और पारिवारिक जीवन में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होती है।

हरियाली तीज पर भूल से भी न करें ये 7 काम

  1. अशुद्ध वस्तुओं का स्पर्श: हरियाली तीज के दिन किसी प्रकार की अशुद्ध वस्तुओं जैसे चमड़ा, मदिरा, अंडा आदि के स्पर्श से बचना चाहिए अन्यथा व्रत भंग हो सकता है।
  2. झगड़ा और नकारात्मक विचार: इस तीज के दिन नकारात्मक विचारों को पास मत आने दें और किसी पर क्रोध न करें और न ही किसी से झगड़ा करना चाहिए।
  3. हरे और लाल रंग के कपड़ों का त्याग: हरियाली तीज के दिन हरे और लाल रंग के कपड़ों का त्याग करने से मां पार्वती नाराज हो जाती है। इससे सौभाग्य पर बुरा असर होता है।
  4. देवी-देवताओं का अपमान: हरियाली तीज के दिन शिव जी और मां पार्वती का किसी भी रूप अपमान नहीं होना चाहिए। साथ ही किसी अन्य देवी-देवताओं के सम्मान में भी कमी नहीं आनी चाहिए, अन्यथा व्रत का उल्टा असर होता है।
  5. निराहार और निर्जला रहना: यदि पहली बार हरियाली तीज कर रहे हैं, तो निराहार और निर्जला रहकर यह व्रत करें।
  6. किसी का अनादर: हरियाली के दिन किसी भी व्यक्ति पर क्रोध या उनका किसी रूप में अनादर नहीं करना चाहिए।
  7. ब्रह्मचर्य का पालन: इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य है, वरना व्रत का उल्टा प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: मां से म‍िली उपेक्षा…गुरु से शाप और इंद्र से छल, जानें कर्ण से जुड़ी अनसुनी कहान‍ियां ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां होती हैं फैमिली के लिए भाग्यशाली, कम उम्र में पा लेती हैं सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---