Astro Tips: अगर मैरिड लाइफ में तनाव बढ़ रहा है और आप इससे परेशान हैं तो कई उपायों को करके वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं. आपको सुखी-वैवाहिक जीवन और मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष पीले धागे में धारण करें. शुक्ल पक्ष के मंगलवार को हनुमान मंदिर में 100 ग्राम चमेली का तेल और 125 ग्राम सिंदूर मंदिर में चढ़ाना चाहिए. हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का पाठ करें.
आप जरूरतमंद लोगों को लाल मसूर की दाल दान करें. आप “ॐ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति।” मंगल के इस वैदिक मंत्र का 50 हजार मंत्र जाप करें. रोज 10 माला के हिसाब से 50 दिन जाप करें और मंगल के लिए हवन करें तो इससे आपको शुभ फल मिलेंगे. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – आचार्य चाणक्य की चेतावनी, इंसान की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, तुरंत बना लें दूरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









