Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो पढ़ लें RBI का फरमान, कहीं हो न जाए पैसों का नुकसान

KYC Verification: अगर आपके नाम पर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो यह खबर जरूर जान लें क्योंकि RBI बैंक खाताधारकों को लेकर बड़ा बदलाव कर सकता है। अगर आपके मल्टीपल बैंक अकाउंट एक ही नंबर से लिंक हैं तो सावधान हो जाएं। जानिए किसपर पड़ेगा इसका ज्यादा असर।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 5, 2024 18:20
Share :
KYC Verification Of Multiple Account Holders
KYC Verification Of Multiple Account Holders

KYC Verification Of Multiple Account Holders: आजकल ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते ही हैं। जब भी नया बैंक अकाउंट खुलवाया जाता है तो ग्राहक से बैंक एक KYC फॉर्म भरने के लिए कहता है। ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं और सब ही एक मोबाइल नंबर से लिंक हैं तो सावधान हो जाएं। RBI इसे लेकर बड़े बदलाव कर सकती है।

किसपर पड़ेगा ज्यादा असर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाहे कोई भी बैंक हो उन सब में एक ही नंबर से जॉइंट अकाउंट, मल्टीपल अकाउंट होल्डर्स पर इस नियम का असर ज्यादा पड़ेगा। खाताधारकों को इसके लिए KYC फॉर्म में एक और नंबर ड़ालना होगा। इसी तरह जॉइंट अकाउंट रखने वालों को भी ऑलटर्नेट नंबर देना होगा।

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में एक कमिटी पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में इंटेरोपेरेबल केवाईसी मानदंडों को मानकीकृत और सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। फिटनेक कंपनियों की तरफ से केवाईसी नियमों को अनदेखा करने का आरोप लगता रहा है। रेग्यूलेटरी और केवाईसी नियमों का पालन न करने के चलते आरबीआई ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है।

कुछ लोगों का हो सकता है ज्यादा वेरिफिकेशन

इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर के तौर पर मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में एक से ज्यादा बैंक खाता रखने वाले लोगों का ज्यादा वेरिफिकेशन हो सकता है और ऐसे लोगों से बैंक केवाईसी के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकते हैं।

 

First published on: Mar 05, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें