Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

केएस भरत ने अपना शतक भगवान राम को किया समर्पित, Video हुआ वायरल

KS Bharat Celebration: केएस भरत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया। अपने शतक को भरत ने भगवान राम को समर्पित किया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 15:30
Share :
KS Bharat Lord Ram Celebration video
केएस भरत ने भगवान राम को शतक किया समर्पित Image Credit: Social Media

KS Bharat Celebration: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने शानदार शतक लगाया है। शतक लगाने के बाद केएस भरत ने कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया कि वो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

भगवान राम को समर्पित किया शतक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएस भरत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। शतक लगाने के बाद केएस भरत ने बीच मैदान में ऐसे जश्न मनाया कि वो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। दरअसल शतक लगाने के बाद केएस भरत ने ‘धनुष और तीर’ वाला इशारा किया। उनको देखकर ऐसा लगा जैसे वो धनुष बाण चला रहे हो।

केएस भरत ने अपने शतक को भगवान राम को समर्पित किया है। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस दौरान पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है। केएस भरत ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में केएस भरत ने लिखा कि याद रखने लायक, जय श्री राम।

ये भी पढ़ें:- कौन हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका? खुद को बताया बुमराह से बेहतर

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में मिली जगह

25 जनवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। टेस्ट सीरीज से पहले केएस भरत काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उनकी शानदार फॉर्म को देखकर लग रहा है अब उनको कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे सकते हैं।

केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 129 रन दर्ज हैं। केएस भरत के अलावा टीम इंडिया में दो और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है।

First published on: Jan 21, 2024 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें