
1 / 9
क्या आप भी अपने फोन में ढेरों ऐप खुले छोड़ देते हैं और सोचते हैं कि इससे फोन स्लो हो जाएगा या बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी? सच यह है कि आज के स्मार्टफोन पहले से कहीं ज्यादा समझदार हो गए हैं. लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि हर ऐप हमेशा खुले रहना बिल्कुल सही है. अगर आप जानना चाहते हैं कि बैकग्राउंड में खुले ऐप्स आपके फोन के अंदर असल में क्या करते हैं.

2 / 9
1. स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम - आज के फोन जैसे Android और iPhone खुद ही तय करते हैं कि कौन-सा ऐप रोका जाए और कौन-सा चलने दिया जाए. जो ऐप इस्तेमाल में नहीं होता, सिस्टम उसे अपने आप स्टैंडबाय कर देता है, जिससे बैटरी और प्रोसेसर पर बेवजह दबाव नहीं पड़ता. (Photo-Freepik)

3 / 9
2. RAM को लेकर घबराने की जरूरत नहीं- खुले ऐप्स RAM पर भारी बोझ नहीं डालते, बल्कि बस एक तरह से याददाश्त में सेव रहते हैं. जैसे ही किसी नए ऐप को जगह चाहिए होती है, फोन अपने आप पुरानी चीजें हटा देता है. (Photo-Freepik)

4 / 9
3. बैटरी पर असर- ज्यादातर ऐप बैकग्राउंड में बैटरी नहीं खाते. जब तक कोई ऐप आपकी लोकेशन लगातार न देख रहा हो या फाइल अपलोड न कर रहा हो, तब तक बैटरी को नुकसान नहीं होता. (Photo-Freepik)

5 / 9
4. पुरानी जानकारी दिखना नॉर्मल है- कभी-कभी लंबे समय तक खुले रहने वाले ऐप पुराना डेटा दिखा देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे बैकग्राउंड में रुके रहते हैं और तब तक नई जानकारी नहीं दिखाते, जब तक आप उन्हें फिर से खोलते नहीं हैं. (Photo-Freepik)

6 / 9
5. कुछ ऐप गड़बड़ कर सकते हैं- अच्छी तरह से बने ऐप्स तो ठीक रहते हैं, लेकिन कुछ खराब ऐप समय-समय पर खुद ही चलने लगते हैं. यह ज्यादा नहीं होता, लेकिन पूरी तरह नामुमकिन भी नहीं है. (Photo-Freepik)

7 / 9
6. खुले रहने से कोई नुकसान नहीं- ऐप खुले छोड़ने से आपका फोन खराब नहीं होता. हां, उन्हें समय-समय पर रिफ्रेश करना अच्छा रहता है, ताकि सब कुछ सही तरह चलता रहे. (Photo-Freepik)

8 / 9
7. बार-बार बंद करना उल्टा नुकसानदेह- हर ऐप को बार-बार जबरदस्ती बंद करना सही आदत नहीं है. इससे फोन को हर बार ऐप नए सिरे से लोड करना पड़ता है, जो ज्यादा पावर लेता है. (Photo-Freepik)

9 / 9
8. क्या करना चाहिए- अपने फोन पर भरोसा रखें. हफ्ते में एक बार फोन रीस्टार्ट करें, ऐप परमिशन चेक करते रहें और सिर्फ वही ऐप बंद करें जो बैटरी ज्यादा खा रहे हों, जैसे मैप या म्यूजिक ऐप. (Photo-Freepik)