
1 / 7
Guru Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति ग्रह का खास महत्व है, जिन्हें गुरु ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. राशि और नक्षत्र परिवर्तन होने के साथ-साथ गुरु ग्रह का पद गोचर भी होता है. वर्ष 2026 के शुरुआत में भी देवगुरु बृहस्पति ग्रह का पद गोचर होगा. चलिए जानते हैं साल के शुरुआत में किस दिन गुरु ग्रह का गोचर होगा और उसका किन 4 राशियों की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है.

2 / 7
द्रिक पंचांग के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को देवगुरु बृहस्पति ग्रह का पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर होगा. गुरु ग्रह के कुल 4 पद हैं, जिसमें दूसरा पद शुक्र ग्रह द्वारा शासित है. रविवार को देवगुरु बृहस्पति ग्रह का ये गोचर शाम 5 बजकर 49 मिनट पर होगा.

3 / 7
मिथुन राशि: ज्ञान-शिक्षा के कारक ग्रह देवगुरु बृहस्पति का गोचर करना मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 के शुरुआत में शुभ रहेगा. धीरे-धीरे आपका भाग्य मजबूत होगा, जिसके कारण जरूरी कामों को गति मिलेगी. यदि रिश्ता होने में बार-बार रुकावट आ रही है तो वो दूर होगी. इसके अलावा धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी, जिस कारण मानसिक शांति मिलेगी और स्वास्थ्य में भी काफी सुधार होगा.

4 / 7
कन्या राशि: देवगुरु बृहस्पति ग्रह की कृपा से कन्या राशि वालों के रिश्ते में ठहराव आएगा. धीरे-धीरे आपको हर तरह के सुख-साधन की प्राप्ति होगी. नए साल में आप घरवालों के साथ कुछ दिनों के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान भी कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी आने वाले समय में आपकी मजबूत रहेगी.

5 / 7
वृश्चिक राशि: मिथुन और कन्या के अलावा वृश्चिक राशि वालों के लिए भी नया साल खुशियां लेकर आया है. विवाहित जातक अपने जीवनसाथी से जितनी कम अपेक्षा रखेंगे, उतना अच्छा रहेगा. अपने से बड़े लोगों के सहयोग से बेरोजगार जातक कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान करेंगे. वहीं, जो लोग पहले से सेटल हैं, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

6 / 7
मीन राशि: साल 2026 के शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति ग्रह का गोचर करना मीन राशि वालों के लिए कई मायनों में खास रहेगा. यदि आपकी शादी होने में दिक्कत आ रही है तो वो दूर होगी. वहीं, जो लोग शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं, उन्हें अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य में भी इस साल ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.

7 / 7
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.