
1 / 10
Navgrah Shanti Mantra Lyrics in Hindi: अगर कुंडली में ग्रह दोष लग जाते हैं तो इसके कारण इंसान को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुंडली के ग्रह दोष को शांत करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. आप चाहे तो नवग्रह शांति के लिए इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं. आप इन मंत्रों के जाप से ग्रह दोष के प्रभाव को कम कर सकते हैं.

2 / 10
सूर्य के अशुभ प्रभाव के लिए मंत्र - आप सूर्य के अशुभ प्रभाव के कारण परेशान हैं तो सूर्य ग्रह के दोष को दूर करने के लिए ''एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।, अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।'' इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

3 / 10
चंद्र के अशुभ प्रभाव के लिए मंत्र - कुंडली में चंद्र ग्रह दोष है तो आप चंद्र दोष को दूर करने के लिए 1.ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।।, 2. ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।, 3. दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव संभवम् I. नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणम् II मंत्र का जाप कर सकते हैं.

4 / 10
मंगल दोष के लिए मंत्र - आप मंगल दोष को दूर करने के लिए "ॐ अं अंगारकाय नम:।", "धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कांति समप्रभम्।", "कुमारं शक्तिहस्तं च भौममावाह्यम्।" इन मंत्रों का जाप करें.

5 / 10
बुध ग्रह दोष के लिए मंत्र - कुंडली से बुध ग्रह के दोष निवारण के लिए आप "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय् नम:।।" "प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम।", "सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।।" मंत्रों का जाप करें.

6 / 10
गुरु दोष के लिए मंत्र - आप गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए "देवानां च ऋषीणां च गुरुं कांचनसंनिभम्, बुद्धिभूतं त्रिलोकशं तं नमामि बहस्पतिम्।।" मंत्र का जाप करें. यह 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' मंत्र भी लाभकारी सिद्ध होगा.

7 / 10
शुक्र ग्रह दोष के लिए मंत्र - शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने और दोष को दूर करने के लिए आप "ॐ शुं शुक्राय नम:।", "ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्, सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम्।।" मंत्र का जाप करें.

8 / 10
शनि दोष के लिए मंत्र - शनि दोष से मुक्ति के लिए आप "ॐ शं शनैश्चराय नमः।", "ॐ प्रां प्रीं प्रौ सं शनैश्चराय नमः।", "सूर्य पुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिव प्रिय:।", "मंदाचाराह प्रसन्नात्मा पीड़ां दहतु में शनि:।।" इन मंत्रों का जाप करें.

9 / 10
राहु के बुरे प्रभाव के लिए मंत्र - क्रूर ग्रह राहु के दोष को दूर करने के लिए आपको "ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:।", "अर्धकायं महावीर्यं चंद्रादित्यविमर्दनम्।", "सिंहिकागर्भसम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम्।।" मंत्र का जाप करें.

10 / 10
केतु ग्रह दोष के लिए मंत्र - कुंडली में केतु ग्रह का अशुभ परिणाम देखने को मिल रहा है तो आपको केतु से संबंधित इन मंत्रों "ॐ कें केतवे नम:।", "पलाशपुष्पसंकाशं तारकाग्रहमस्तकम्।", "रौद्रं रौद्रात्मकं घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम्।।” का जाप करें. (All Photo Credit - Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.